पित्त की थैली निकालने के बाद क्या होता है | Gall Bladder Nikalne ke Nuksan | Boldsky

2023-02-23 18

पित्त की थैली यानी Gall Bladder हमारे शरीर का एक अहम अंग होता है। पित्त की थैली पित्त को जमा करती है। जब हम खाना खाते हैं, तो गॉल ब्लैडर पाचन तंत्र में पित्त को भेजने का काम करता है। इससे खाने को पचाने में आसानी होती है। लेकिन कई मामलों में गॉल ब्लैडर में कोलेस्ट्रॉल या क्रिस्टल पदार्थ जमा हो जाते हैं, जो पथरी का कारण बनते हैं। इसे ही पित्त की थैली की पथरी कहते हैं। जब व्यक्ति को पित्त की थैली की पथरी होती है, तो इस स्थिति में पित्त बाहर निकल जाता है, जिसकी वजह से कई बार लोगों को पित्त की थैली को निकलवाने के बाद भोजन को पचाने में दिक्कत होती हैं।तो चलिए बताते है कि पित्त की थैली निकलवाने के बाद क्या परेशानियां होती हैं.

Gallbladder is an important part of our body. The gallbladder stores bile. When we eat food, the gallbladder works to send bile to the digestive system. This makes it easy to digest food. But in many cases, cholesterol or crystal substances get deposited in the gallbladder, which causes stones. This is called gall bladder stone. When a person has stones in the gallbladder, in this condition the bile comes out, due to which many times people have difficulty in digesting food after removal of the gallbladder. So let's say that the bile What are the problems after removal of pouch?

#GallbladderIlaj #GallbladderRemove

Videos similaires